हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी एक किसान के घर से चोर नकदी और आभूषण चोरी करके फरार हो गए। घटना के वक्त किसान अपने खेतों पर काम करने के लिए गया था। घर आकर देखा तो चोरों ने मुख्य द्वार का ताला तोड़ रखा था।
परतापुर रोड पर स्थित एक फैक्ट्री के पास अनीस अपने परिवार के साथ रहते हैं। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। पीड़ित ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत पर काम करने के लिए गया था। जिस कारण घर पर ताला लगा हुआ था। जब वह शाम के समय घर आए तो देखा कि दरवाजे पर लगा ताला टूटा पड़ा था। जब वह अंदर गए तो देखा कि सारा सामान तितर-बितर पड़ा था। चोर घर से तीन जोड़ी पाजेब, दो गले के सेट, हथफूल, सोने के कुंडल, 15 हजार रुपये चोरी हो चुके थे। चोरी के बाद उन्होंने शोर मचा दिया। शोर सुनकर मौके पर काफी संख्या में लोग जमा हो गए। जिन्होंने सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।