किसान के खाते से धोखाधड़ी कर निकालें 20 लाख रुपये
हापुड़। सिंभावली के गांव सिखेड़ा निवासी किसान के बैंक खाते से भाई और भतीजे ने ही धोखाधड़ी कर 20 लाख रुपये से अधिक की रकम निकाल ली। एसपी के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
सिम्भावली के गांव निवासी राजकुमार ने बताया कि गांव सिखेड़ा मुरादाबाद में स्थित एक बैंक में उसका खाता है। जिसमें 20 लाख 77 हजार से अधिक की रकम थी। कुछ दिन पहले वह जरूरत पड़ने पर अपने बैंक खाते से पैसे निकालने के लिए गया था। जहां पता चला कि उसके खाते में रुपये नहीं है।
बैंक स्टेटमैंट निकलवाने पर जानकारी मिली कि उसके खाते से 20 नवंबर 2023 से लेकर 12 मार्च 2024 तक 20,77,500 रुपये की रकम निकाली गई है। रकम उसके भाई बालेश्वर और भतीजे आकाश ने धोखाधड़ी से निकाली है। जिसके बाद वह अपने भाई के पास शिकायत लेकर गया, तो उन्होंने साफ मना कर दिया। वहीं उनके खिलाफ शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
पुलिस ने एसपी के आदेश पर बालेश्वर और आकाश के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।