किसानों ने नेशनल हाईवें -9 पर लगाया जाम,बिल वापसी की मांग
हापुड़।. भारतीय किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र यादव के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष हापुड़ ईश्वर त्यागी द्वारा संयुक्त किसान मोर्चा के समर्थन में कृषि कानून के विरोध में पिछले 1 साल से बैठे किसानों की अनदेखी के संबंध में भारतीय किसान संगठन ने आज स्याना चौपला गढ़मुक्तेश्वर पुल के नीचे चक्का जाम किया और नेशनल हाईवे 9 को भी जाम किया साथ ही सभी किसान भाइयों ने मौके पर मौजूद एडीएम महोदय से अपील की ये काले कानून किसानों के हक में नहीं है इनको वापस लिया जाए जिससे किसान अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। इसी के साथ उपजिलाधिकारी महोदय अरविंद द्विवेदी को महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम ज्ञापन दिया इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष हापुड़ जिसान राणा ने कहा जिले के जनप्रतिनिधिओ ने आज तक यह जानें का प्रयास नहीं किया के ये कृषि कानून किसानों के हित में है भी या नहीं। तहसील अध्यक्ष शोएब चौधरी ने कहा यह सरकार गूंगी बहरी है जिसको किसानों का दर्द नहीं दिख रहा। इसी मौके पर जिला उपाध्यक्ष हापुड़ मनोज कश्यप ने कहा या तो मौजूदा सरकार इस काले कानून को वापस ले अन्यथा भारतीय किसान संगठन जिला मुख्यालय का घेराव कर उग्र आंदोलन करेगा इसे मौके पर मौजूद ब्लॉक उपाध्यक्ष सिंभावली नदीम खा ,ब्लॉक सचिव सिंभावली सादाब राणा,जिला सचिव रणपाल सिंह,ब्लॉक सचिव मोनू कुमार , जिला महासचिव हरीश रावल, गियासुदीन अनमोल त्यागी, हेम कुमार,कमन ठाकुर, ब्रिजपाल रावल, इंद्रजीत, कुवरजीत,हरवंश,अमर सिंह,पप्पू, आनंद,सतपाल सिंह,सतीश,सलमान खान ब्लॉक सचिव, राजवीर ब्लॉक उपाध्यक्ष,मुस्तफा,शमसाद,भूरे ब्लॉक अध्यक्ष सिंभावली,जमील बदरखा,सलमान,इस्माइल,अब्दुल,सरताज युवा तहसील अध्यक्ष गढ़,आसिफ अली,महेश, राजेंद्र,राजकुमार,बिजेंद्र बहादुरगढ़,सतीश,पुस्कर,रजत,मूलचंद, पवन,राहुल ,अमित मनीष,जगदीश,इसरार,रूपराम हेमंत कुमार,ओसामा, फहजान, जिशान,हरवंश,सिराज, नानक चंद, पप्पू,प्रेम सिंह,तरुण,रविंद्र सिंह, बिरजपाल नंबरदार, पप्पू लोधी,अंकित सिंह, अमित लोधी,अमित त्यागी, हेमकुमार त्यागी, बिराजपाल जाटव समसुदीन, साकिब, कुवरपाल सिंह,बॉबी नगला, हरेंद्र सिंह,निर्देश यादव,नोसाद,तालिब, ,सोनू,दीपक,जफर सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
6 Comments