कार में टायर बदलते समय अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, बिजली मैंकनिक की मौत,चार घायल

हापुड़।

थाना हाफिजपुर क्षेत्र में एनएच-334 पर गाजियाबाद से हापुड़ लौट रही एक कार में पिंचर लगाते समय अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे कार सवार एक बिजली मैंकनिक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाकर शव को पीएम को भेजा।

जानकारी के अनुसार पिलखुवा गढ़ी निवासी पिंटू बिजली मैंकनिक है। मंगलवार को वह अपने चार दोस्तों मोहित, सचिन और प्रिंस , राजीव
के साथ रिश्तेदारी में कार द्वारा गाजियाबाद गया था।

देर रात वे गाजियाबाद से एल्टो काम में सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी हाफिजपुर क्षेत्र के चितौली अंडरपास के पास कार में पिंचर हो गया। कार सवार कार का टायर बदलनें लगें, तभी तेज रफ़्तार अज्ञात वाहन ने कार में टक्कर मार दी। जिससे चार लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां पिंटू की मौत हो गई।

Exit mobile version