कार में खड़े होकर स्टेटबाजी कर रील बना रही युवती सहित तीन युवाओं के वीडियो वायरल,33 हजार के कटे चालान
हापुड़। जिलें में अनेक दुर्घटनाओं के होने के बावजूद भी युवाओं में रील बाने का शौक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में दो बाइक सवार युवकों और कार सवार युवती द्वारा रील बनाने के लिए स्टंटबाजी करने पर 33 हजार रुपये का चालान किया है।
सोशल मीडिया पर कुछ युवकों द्वारा दो बाइक पर और एक युवती द्वारा कार में स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ था। यातायात पुलिस ने इस पर संज्ञान लेते हुए तीनों वाहनों के 33 हजार रुपये के चालान किए हैं। बता दें कि रील बनाने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। उसके बाद भी युवा मानने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने न तो अपनी जान की चिंता है और न ही दूसरे की जान की चिंता है।