News
कार और टैंपू की जबदस्त भिंडत,आधा दर्जन यात्री घायल
हापुड़़ (अमित मुन्ना/जनार्दन सैनी)।
थाना हापूड़ देहात क्षेत्र में शुक्रवार सुबह एक कार और टैंपू की जबदस्त टक्कर हो गई । जिससे आधा दर्जन सवारी घायल हो गई। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह किठौर रोड़ पर मुदाफरा पुलिस चौकी के निकट एक कार और टैंपू में टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि टैंपू के परखच्चे उड़ गए और टैंपू में सवार लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौकें पर पहुंच घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया हैं।
6 Comments