News
तीन सटोरिए गिरफ्तार, नगदी व ताश बरामद

तीन सटोरिए गिरफ्तार, नगदी व ताश बरामद
हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान सट्टा खेलते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार कर नगदी व ताश के पत्ते बरामद किए।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान गांब आलमनगर से शेरपुर की जाने वाले रास्ते पर पहुंची। जहां गन्ने के खेत के पास तीन युवक हार-जीत की बाजी लगाकर सट्टा खेलते तीन सटोरियों प्रदीप, शिवा और भीले को गिरफ्तार कर 1080 रुपये की नकदी, ताश के पत्ते बरामद
किए।