कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
हापुड़।
ग्राम वझीलपुर के आयुष्मान आरोग्य मंदिर हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर अस्पताल के कायाकल्प अवार्ड सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील त्यागी ने फीता खोल करके शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी आशाओं लक्ष्मी ,कुसुम ,रीना एवं रचना,एनम लक्ष्मी देवी, और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राधेश्याम यादव को एक एक मयूर जग और सम्मान पत्र भेट कर सम्मानित किया वहीं सफाई कर्मचारी सुनील कुमार सफाई कर्मचारी को पांच सौ देकर के देख करके सम्मानित किया और कहा कि इसी तरह से हॉस्पिटल की साफ सफाई और उसकी स्वच्छता को बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अपने बताया कि यह कायाकल्प निरीक्षण टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया और कायाकल्प निरीक्षण में हॉस्पिटल पास होने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी के प्रयासों की सराहना की यह प्रयास ग्राम प्रधान , प्रधान सहायक , सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ,एन०ए०एम० ,आशा के सहयोग से ही यह संभव हो पाया मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल के सभी स्टाफ के व्यवहार और उनके कार्य शैली की सराहना की और भविष्य में इसी तरह से कार्य करने की कामना भी की। और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अस्पताल को मंडल में पहले स्थान पर नेशनल क्वालिटी इंश्योरेंस स्टैंडर्ड पास करने के लिए बधाइयां दी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को कहा कि इसी तरह से बीपी ,शुगर और अन्य बीमारियों की जांच और इलाज जारी रखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने ग्रामीण लोगों से बात करने पर हॉस्पिटल का फीडबैक लिया ।उसके लिए ग्रामीण लोगों ने अस्पताल के लिए बताया कि हमें यहीं पर ही बीपी,शुगर की दवाइयां उपलब्ध हो जाती हैं और मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने लू से बचने के लिए उपाय बताएं कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक हौसला प्रसाद ने कृषि विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे जानकारी दी इस सामान समारोह में सामूदायिक स्वस्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉ महेश चंद, हॉस्पिटल क्वालिटी डाक्टर गरिमा चौधरी, डीपीएम सतीश कुमार, जिला अकाउंट प्रबंधक शिव कुमार, ब्लॉक प्रोग्राम यूनिट के सदस्य मोहित गोस्वामी, मोहमद मकसूर, मोहम्मद शान, ग्राम प्रधान राजू सैनी प्रधान सहायक प्रेमचंद सैनी, शैलेंद्र कुमार किसान यूनियन के युवा नेता शेंकी त्यागी, प्राइमरी पाठशाला वझीलपुर के प्रधानाध्यापक दुष्यंत कुमार , सहायक अध्यापिका पूनम गौतम अध्यापक विनोद कुमार , श्री भगवान नंबरदार ब्रजबूषण त्यागी,श्याम किशोर त्यागी , सफाई कर्मी सुनील कुमार और राजो बाल्मिकी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर सुनील कुमार त्यागी व संचालन राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी ने किया।