काढ़ा का रिप्लेसमेंट है ये स्पेशल देसी चाय, सर्दी-जुकाम से मिलेगा छुटकारा, बढ़ेगी Immunity भी
नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप ले लिया है. रोजाना बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं. ऐसे में सभी लोग इस वायरस की चपेट में आने से बचने के लिए तमाम कोशिशें कर रहे हैं. कोरोना के इस दौर में आपने लोगों से सुना होगा कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए इम्यूनिटी का मजबूत होना बेहद जरूरी है. इसके लिए लोग तरह-तरह के उपाय कर रहे हैं. इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा घरेलू नुस्खा लेकर आए हैं, जिससे आपका इम्यून सिस्टम तो मजबूत होगा ही, इसके अलावा सर्दी और फ्लू जैसी अन्य बीमारियों से भी लड़ने में मदद मिलेगी.
शहद + दालचीनी हैं गुणों की खान
इस आर्टिकल में हम शहद और दालचीनी से बनी हर्बल चाय के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं. शहद और दालचीनी दोनों में ही तमाम औषधिय गुण होते हैं. शहद में एंटीऑक्सीडेंट और एंजाइम मौजूद होते हैं. इसके साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं, जो इंफेक्शन से लड़ने में मदद करते हैं. ऐसे ही दालचीनी में भी हीलिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो शरीर को दुरुस्त रखने में फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें- बच्चों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए जारी हुई गाइडलाइन्स, पेरेंट्स इन बातों का रखें ध्यान
कैसे बनाएं ये स्पेशल चाय
शहद-दालचीनी की चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में पानी उबालें. अब इसमें दालचीनी पाउडर डालें. अब इस पानी को 2-3 मिनट तक उबलने दें. गैस से उतारने के बाद कप में निकाल लें. इसमें शहद मिलाएं और चाय की तरह घूंट-घूंट करके पी जाएं.
ये भी पढ़ें- तारा मिल, फ्री गंज रोड़, दादाबाड़ी, विवेक विहार सहित जनपद में मिलें 165 कोरोना मरीज
होंगे ये फायदे
1. कब्ज की समस्या दूर होती है.
2. शरीर को संक्रमण से बचाने में मदद करती है.
3. हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है.
4. शरीर की चोट या घावों को भरने में मददगार है.
5. गठिया रोग में आराम मिलता है.
6. डायबिटीज में बेहद लाभदायक है.
7. कई तरह की एलर्जी को ठीक करने में प्रभावी है.
ये भी पढ़ें- आज शाम से लग जाएगा लॉकडाउन, जानिए- सब्जी और दूध के दुकानों की टाइमिंग
5 Comments