fbpx
News

तारा मिल, फ्री गंज रोड़, दादाबाड़ी, विवेक विहार सहित जनपद में मिलें 165 कोरोना मरीज

हापुड़(अमित मुन्ना)। जनपद में शुक्रवार को हापुड़ के तारा मिल, फ्री गंज रोड़, दादाबाड़ी, विवेक विहार, रेलवे रोड़, ज्ञानलोक, नवज्योति कालोनी, शिवपुरी, श्रीनगर सहित जनपद में 165 कोरोना मरीज मिलें है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार हापुड़ के देवलोक कालोनी 1, श्रीनगर 1, सिम्स कैम्पस 4, भीकनपुर 1, बनखण्डा 1, कस्तला 1, मौ0 दादाबाडी 1, राजीव विहार 1, पीपीसी कोठीगेट आवासीय परिसर 1, आवास विकास बु0शहर रोड 1, असौड़ा 1, वैशाली कालोनी 1, मिथलेश विहार 1, कोठी प्यारेलाल 1, आवास विकास मेरठ रोड 1, विवेक विहार 1, भटियाना 1, त्यागीनगर सिम्भावली 2, सहसपुरा 1, ढोलपुर 1, बक्सर 2, हसुपूर 1, पसवाड़ा 1, भोवापुर 1, मुदाफरा 1, आजमपुर 1, नवादा 1, फ्रीगंज रोड 1, रघुवीरगंज 1, कोतवाली हापुड़ आवासीय परिसर 1, श्रीनगर 1, इन्द्रलोक 1, हापुड़ 15, कलैक्टर गंज 1, तारामिल 1, पक्काबाग 1, ज्ञानलोक 1, गांधीगंज 1, शिवपुरी 1, पंचवटी 1, किशनगंज 2, आर्यनगर 1, शिवाजीनगर 2, जीएस कैम्पस 1, आकलपुर 1, डूहरी 1, शैलेष फार्म 1, सीएचसी धौलाना 1, समाना 1, फगौता 1, नन्दपुर 1, कपूरपुर 1, मुकीमपुर 1, रेलवे रोड पिलखुवा 1, छज्जूपुर 2, मिलक 3, सिवाया 2, ढीकरी 2, शौलाना 1, धौलाना 1, ककराना 1, पिलखुवा 1 कोरोना मरीज मिल़े है।

दोपहर तक प्राप्त कोरोना मरीज:

मौ0 अशोक नगर 1, मोर कोठी 2, मौ0 भण्डापट्टी 1, मौ0 प्रेमपुरा 1, मौ0 विवेक विहार 1, त्रिवेणीगंज 1, निहाल चन्द बिल्डिंग 1, नगर पालिका आवासीय परिसर 2, चाहकमाल 2, बुर्ज मौहल्ला 1, तहसील चैपला 1, न्यू शिवपुरी 4, शकरकुई 1, नवज्योति कालोनी 1, हापुड़ 9, माता मौहल्ला 2, अमृत विहार 1, सर्वोदय कालोनी 2, राधापुरी 1, ततारपुर 1, जवाहर गंज 2, मिथलेश नगर 2, रेवती कुंज 1, ज्ञानलोक 1, पुराना बाजार मदरसा सादात 4, डीओ आफिस 1, शम्भूपुरा 1, पन्नापुरी 2, चमरी 3, जसरूपनगर 1, नई मण्डी 1, चंद्रलोक 1, आर्यनगर 2, आवास विकास 3, ब्रज विहार 1, राजेन्द्र नगर 1, श्रीनगर 1, अनवरपुर 1, ब्रजनाथ शुगर मिल 1, बाबूगढ़ 1, ग्राम कांवी 1, ग्राम लुखराड़ा 1, होली चैक चाह डिब्बा 1, माहेश्वरी कालोनी 1, बड़ौदा सिहानी 1, ककराना 1, धौलाना 3, समाना 1, मौ0 पुरा पिलखुवा 1, छिपीवाड़ा 1

ये भी पड़ें – आज शाम से लग जाएगा लॉकडाउन, जानिए- सब्जी और दूध के दुकानों की टाइमिंग

जिले में कोरोना की स्थिति-

कुल जांच————–478316

कुल मरीज————-7188

एक्टिव मरीज————1586

स्वस्थ मरीज————-5522

मृतक——————-80

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि संक्रमित मरीजों को आइसोलेट कराया गया है। प्रयास है कि मरीजों को बेहतर उपचार देकर उनकी जान बचायी जा सके। लोग अफरा तफरी न करें, जरूरत होने पर ही अस्पताल आएं। मरीज तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं, घबराएं नहीं।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

Show More

3 Comments

  1. Pingback: nakeebet

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page