- पहली नजर में हुआ था प्यार
-दुल्हें को देखनें व फोटों खिचवानें को लेकर लगी भीड़,पुलिस ने संभाली स्थिति
हापुड़।
लम्बें इंतजार के बाद आखिरकार कैराना के ढाई फीट के अजीम की हापुड़ निवासी तीन फीट की बुशरा से निकाह हो ही गया। अजीम की बारात में भारी भीड़ उमड़ पड़ी। कोतवाल से लेकर आम जनता ने अजीम के साथ फोटों खिचवाएं। भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
जानकारी के.अनुसार कैराना निवासी अजीम मंसूरी कुछ सालों से ढ़ाई फिट हाईट की वजह से शादी के लिए परेशान थे। कोई भी लड़की उनके साथ शादी करने के लिए तैयार नहीं था।
इसी बीच अजीम का एक वीडियो थाने में शादी के लिए गुहार लगाते हुए वायरल हो गया। इसके बाद उनके लिए गाजियाबाद, दिल्ली, नोएडा, मेरठ समेत कई जगह से रिश्ते आने शुरू हो गए। इस बीच हापुड़ के मजीदपुरा की तीन फीट की बुशरा की पंसद आ गई।
बुद्धवार को अजीम अजीम मंसूरी की बारात हापुड़ पहुंची ,तो अजीम को देखने के लिए सैकड़ों लोग पहुंच गए। भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचना पड़ा और किसी तरह से भीड़ को संभाला गया। सभी अजीम से हाथ मिलाकर व सेल्फी लेकर खुश हो गए।
दोपहर में अजीम (27) और बुशरा(25) का निकाह करवाया गया। मौलाना कारी के पूछनें पर क्या बुशरा कबूल है,तो खुश होकर अजीम बोलें कबूल है कबूल है कबूल हैं कहकर दोनों का निकाह हो गया और अजीम ने कहा कि आज मुझे मेरी सपनों की रानी मिल गई। निकाह में 51 सौ महर की रकम तय की गई।
निकाह के बाद अजीम ने कहा कि आखिरकार सालोंके संघर्ष के बाद अल्लाह ने मेरी मुराद पूरी कर बुशरा से निकाह करवा दिया। मेरी बेगम बेहद खूबसूरत है। मेरा परिवार अपनी नई बहू के आने पर बहुत खुश है।
उन्होंने कहा कि वे अपनी शादी में सलमान खान व अन्य अभिनेताओं व मुलायम सिंह यादव को बुलाना चाहते थे,परन्तु मुलायम सिंह अब इस दुनिया में नहीं रहे। मैंने घर वालों व अधिकारियों से कहा था कि मुझे वहां पर ले चलो। लेकिन कोई मुझे वहां पर लेकर नहीं गया।
बिना दहेज के की शादी, दहेज लेना हराम-अजीम
दुल्हें अजीम ने अपनी शादी में कोई दहेज नहीं लिया। लड़की वालों पर आर्थिक बोझ ना पड़े,इसलिए केवल 50 बरातियों को ही हापुड़ शादी में लेकर आए थे। उन्होंने कहा कि दहेज लेना हराम है। बुशरा मिलनें पर.सबकुछ मिल गया।