News
कड़ी सुरक्षा के बीच बुद्धवार को जनपद के दो सिनेमा हॉलों में रिलीजहोगी पठान मूवी
हापुड़़।
देशभर में विरोध के बावजूद हापुड़़ व पिलखुवा के सिनेमा घरो में कड़ी सुरक्षा के बीच पठान मूवी रिलीज होगी। सुरक्षा को लेकर पुलिस अधिकारियों ने सिनेमाघरों का निरीक्षण किया।
जानकारी के अनुसार फिल्म अभिनेता शारूख खान की फिल्म पठान बुद्धवार को फिल्म अभिनेता अजय देवगन के हापुड़़ व पिलखुवा स्थित सिनेमा घरों में रिलीज होगी। विरोध की आंशका को देखते हुए संचालकों से पुलिस सुरक्षा की मांग की हैं।
एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि पर्याप्त पुलिसबल लगाया जायेगा।
7 Comments