fbpx
News

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट : हापुड़़ में निवेशकों के लिए अच्छा माहौल,23 हजार करोड़ का एमओयू हुए साइन ,डीएम -एसपी ने जताया उघमियों का आभार

हापुड। उ0प्र0 सरकार के निर्देशानुसार आज जनपद स्तर पर दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रो० एवं उद्यमिता विकास केन्द्र /उद्यमी संगठन/व्यापारी संगठन/उद्यमीगण/व्यापारीगण के सहयोग से दिल्ली रोड प्रकाश रीजेंसी दिल्ली रोड हापुड़ मैं आयोजित किया गया l इस कार्यक्रम में उद्योग स्थापना/निवेश व रोजगार को बढ़ावा दिये जाने से सम्बन्धित विभिन्न विभागों यथा उद्योग विभाग, पर्यटन, हैण्डलूम एवं टैक्सटाइल, कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, श्रम विभाग, खादी ग्रामोद्योग विभाग उपस्थित रहे l तथा इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन प्रकाश रीजेंसी में किया गया l मुख्य अतिथि.मंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण नरेंद्र कश्यप द्वारा इन्वेस्टर्स समिट को सम्बोधित करते हुये आये हुये सभी निवेशकों को अवगत कराया कि प्रदेश में निवेश का एक अच्छा माहौल बना है, इसी क्रम में जनपद में भी निवेश की असीम सम्भावनायें हैं, उन्होंने सभी भावी निवेशको को जनपद में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया l उन्होंने जनपद हापुड़ के औद्योगिक संगठनों/व्यापारी संगठनों/ उद्यमीगण/व्यापारीगण द्वारा इन्वेस्टर समिट में उपस्थित समस्त विशिष्ट अतिथियों एवं सभी आगन्तुको का धन्यवाद/आभार व्यक्त किया l

उन्होंने कहा कि आज 24 जनवरी 2023 को बालिका दिवस व उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं मैं सभी को देता हूं उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार 10 से 12 फरवरी को आप लखनऊ में आमंत्रित हैं आपके उद्यमिता को बढ़ाने की कोशिश की गई है जनपद हापुड़ को गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ के रूप में खासकर जाना जाता है उन्होंने कहा कि आज यूपी का स्वरूप बदल रहा है अब उत्तर प्रदेश को अपराध के लिए नहीं औद्योगिक क्षेत्र के लिए जाना जाता है अन्य राज्य के लोग भी यूपी में निवेश करना चाहते हैं और वे योगी सरकार की प्रशंसा भी करते हैं माननीय मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में यूपी विकास के नए आयामों को छू रहा है इसकी महती भूमिका हमारे लिए बहुत उपयोगी हो रही है भारत को रेवेन्यू देने वाला यूपी प्रथम स्थान पर है आत्मनिर्भर भारत बनने के लिए निवेश करना महत्वपूर्ण है सरकार पूरी सामर्थ्य और शक्ति से आपके साथ हैं यूपी में जेवर एयरपोर्ट एक बड़ा एयरपोर्ट बनने जा रहा है कनेक्टिविटी बहुत तेजी से बढ़ रही है इस छोटे से जनपद हापुड़ में उद्योगपतियों का सहयोग हापुड़ की गरिमा को बढ़ा रहा है और उत्तर प्रदेश की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रहा है जिला प्रशासन व उद्यमियों के सहयोग से हापुड़ संपन्न हो रहा है और यह सौगात उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर मिली है उद्योग के क्षेत्र में सिंगल विंडो मैकेनिजम इस सरकार ने उपलब्ध कराया है उद्यमियों का मै, मेरी सरकार और मेरा प्रशासन आपके साथ है इसी प्रयास से उत्तर प्रदेश को सर्वोत्तम प्रदेश बनाने की मुहिम जारी है l

सांसद मेरठ हापुड़ लोकसभा क्षेत्र राजेंद्र अग्रवाल जी द्वारा इन्वेस्टर सम्मिट को संबोधित करते हुए आए हुए सभी निवेशकों को बताया कि प्रदेश में निवेश एक अच्छा माहौल बना है इसी क्रम में जनपद हापुड़ में भी निवेश असीम संभावनाएं हैं उन्होंने सभी भावी निवेशकों को जनपद में निवेश करने हेतु प्रोत्साहित किया l

इन्वेस्टर समिट में बोलते हुए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने कहा कि इस समिट में आए सभी अतिथियों का मैं स्वागत करती हूं उन्होंने कहा कि सपने देख कर पूरा करना एक बहुत बड़ा कदम है माननीय मुख्यमंत्री जी के सपने वन ट्रिलियन को साकार करना है उन्होंने पर्यटन क्षेत्र में 33 पॉलिसी की भी जानकारी उद्योगपतियों को दी उन्होंने कहा कि आज इस समिट में 23000 करोड़ का एम ओ यू साइन हुए हैं इसी निवेश को धरातल पर लाना है l

पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने भी कहा कि इतने बड़े स्तर पर एम0 ओ0 यू0 साइन करना बड़े गर्व की बात है उन्होंने उद्योगपतियों को आसुवस्त किया की सुरक्षित वातावरण में ही उद्योग लगाए जाएंगे मैंने समस्त क्षेत्र का भ्रमण किया है हापुड़ हैंडलूम इंडस्ट्री है 2017 के बाद से कानून व्यवस्था मजबूत की है और आगे भी सुरक्षा व्यवस्था प्रणाली बेहतर रहेगी उद्यमी बेहिचक होकर मेरे समक्ष अपनी समस्या रखें उसका शीघ्र ही निदान किया जाएगा और मेरी अपील है कि उद्यमी यहां ज्यादा से ज्यादा निवेश करें lइस अवसर पर विधायक सदर विजयपाल आड़ती, विधायक धौलाना धर्मेश तोमर, जिला अध्यक्ष उमेश राणा, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, मुख्य विकास अधिकारी प्रेरणा सिंह, अपर जिलाधिकारी श्रद्धां शांडिल्यायन, उप जिलाधिकारी सदर सुनीता सिंह, उप जिलाधिकारी धौलाना दिग्विजय सिंह, जिला विकास अधिकारी देवेंद्र प्रताप, परियोजना अधिकारी इला प्रकाश सहित सभी जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे l

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page