ऑटो में बैठीं दो महिला ने पर्स काटकर एक लाख रुपए के सोनें के जेवरात उड़ाए

, हापुड़।

थाना सिम्भावली क्षेत्र में ऑटो सवार एक महिला ने ऑटो में बैठीं दो महिलाओं पर उनका पर्स काटकर सोनें के जेवर चोरी करने का आरोप लगाते हुए थानें में तहरीर दी।

सिंभावली क्षेत्र के गांव बक्सर निवासी बिल्लो हापुड़ के सर्राफा बाजार से जेवरात खरीदकर अपने पति की दुकान को पर आटो में आ रही थी।

पीड़ित महिला की बेटी सोनू ने बताया कि जिस ऑटो में उसकी मां सवार हुई थी, उसमें कुछ दूर आने पर दो अन्य महिला भी सवारी के रूप में बैठ गई थीं। मां ने सिंभावली के हरोड़ा पुल के नीचे ऑटो को रुकवाकर किराया देने के लिए पर्स निकाला तो उसका अस्तर और चेन कटी हुई देख होश उड़ गए। पर्स की तलाशी ली तो उसमें रखे लगभग एक लाख रुपए कीमत के जेवरात गायब थे।

थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि मामलें में जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version