News
अवैध पशु कटान करते दो सगें भाई गिरफ्तार,पशु अवशेष व उपकरण बरामद
हापुड़ (अनूप सिन्हा)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक मकान पर छापेमारी कर दो सगें भाईयों को अवैध पशु कटान करते रंगें हाथ गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से पशुओं के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद किए।
थाना हापुड नगर पुलिस द्वारा अवैध पशु कटान करते समय दो गौकश इमरान पुत्र रहम इलाही कुरैशी व सलमान पुत्र रहम इलाही निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना हापुड़ को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से पशुओं के अवशेष व अवैध पशु कटान करने के उपकरण बरामद हुए हैं।
5 Comments