एनसीसी की रैंक-सेरेमनी में रैंक पहनाकर किया सम्मानित
हापुड़ (अमित मुन्ना)।
38 उत्तर प्रदेश बटालियन, हापुड़ एसएसवी पीजी कॉलेज की एनसीसी की कंपनी 1/38 COY UP BN की रिंग सेरिमनी की गई। रैंक-सेरेमनी में मुख्य अतिथि कर्नल अजय कोहली थे।
उन्होंने भावना शर्मा को सीनियर अंडर ऑफिसर, नीतू प्रजापति तथा भूपेंद्र सिंह को अंडर ऑफिसर, रितेश यादव को कंपनी क्वार्टर मास्टर, काजल कश्यप तथा शिवम तोमर को सार्जेंट, निधि, खुशबू, शिवम कुमार, खुशबू चंद्र सचिन कुमार, मोहम्मद जीशान को कार्पोरल तथा शिल्पा, कशिश शर्मा, आंचल चौधरी, विदुषी, भावना दहिया, धर्मेश चौधरी, मोहित राणा, दीपक कुमार, पंकज कुमार, कार्तिक शर्मा को लांस कार्पोरल की रैंक पहना कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कर्नल अजय कोहली तथा लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह बघेल ने रैंकर्स को बधाई दी और कहा कि वह अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी संभालें तथा कॉलेज की तथा अपनी यूनिट की एक पहचान बनायें। इस अवसर पर मेजर कर्मवीर सिंह, सूबेदार मेजर दुर्योधन सिंह, हवलदार जबर सिंह व हवलदार भरत भूषण सहित 38 बटालियन का संपूर्ण स्टाफ मौजूद था।