एनसीआर में वाहन चोरी करनें वालें अंर्तजनपदीय गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, चोरी की आठ बाईकें बरामद
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2022/08/IMG-20220819-WA0077_resize_98-300x224.jpg?resize=300%2C224&ssl=1)
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)।
हापुड़, एनसीआर व आसपास के जनपदों से वाहन चोरी करनें वालें अंतरजनपदीय गिरोह के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की आठ बाईकें व मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद की।
सीओ अशोक शिशौदिया ने बताया कि थाना पिलखुवा पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश
करते हुए दो वाहन चोरों इकरार निवासी ग्राम सलाई पिलखुवा व आरिफ निवासी ग्राम भीकनपुर , बाबूगढ़ को सिखेडा रोड से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जें से चोरी की 8 मोटर साइकिल व मोटर साइकिल के पार्ट्स बरामद हुए हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश इकरार शातिर किस्म के वाहन चोर है, जिसके विरुद्ध जनपद हापुड में चोरी व आर्म्स एक्ट आदि के करीब एक दर्जन केस दर्ज हैं।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश जनपद हापुड़ व एनसीआर क्षेत्र में वाहनों की चोरी करते थे तथा धोखाधडी से वाहनों के नम्बर बदलकरपार्टस को निकालकर बेचते थे।
9 Comments