एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश , मास्टर माइंड सहित 4 शातिर गिरफ्तार ,30 लाख से ज्यादा की कर चुके हैं ठगी


हापुड़(अनूप सिन्हा)।
थाना बाबूगढ पुलिस व जनपदीय साईबर सेल टीम ने एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टर माइंड सहित 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैं।
जिनके कब्जे से एक लैपटॉप, 02 स्कैनर डिवाइस 06 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन व 22,000 / रुपये आदि बरामद किया।

थाना बाबूगढ पुलिस व जनपदीय साईबर असेल टीम द्वारा एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के मास्टर माइंड सहित 4 अभियुक्तों राजेश कुमार पुत्र लालाराम निवासी ग्राम नगरा फिजा थाना बरखेडा जनपद पीलीभीत, मनोज पाल पुत्र अहीवरन निवासी ग्राम उनौती थाना टडियावां जनपद हरदोई , नीरज जयसवाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम बिहारीपुर हीरा थाना बिलसण्डा जनपद पीलीभीत, आदिल पुत्र मीरखान निवासी मेवों की चौपाल गौतमपुरी थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर
को बाबूगढ छावनी शराब की दुकान के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से एक लैपटाप, 02 स्कैनर डिवाइस, 06 मोबाइल फोन, 13 एटीएम कार्ड, पीओएस मशीन व 22,000/- रुपये बरामद । शराब की दुकान पर एटीएम का क्लोन बनाकर सीधे-साधे लोगों से धोखाधडी कर उनके खातो से रुपये निकालने के सम्बन्ध में थाना बाबूगढ पर मुकदमा दर्ज हैं।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि यै
शातिर शराब की दुकान पर एटीएम कार्ड से भुगतान करने वालों के कार्ड का डाटा कॉपी कर उसका क्लोन बनाकर खाते से रूपयें निकाल लेते थे । राजेश, मनोज पाल व नीरज जयसवाल शराब की दुकान पर करते थे सैल्समैन की नौकरी तथा आदिल से कॉपी किये गये डाटा को 1000/- रूपये प्रति कार्ड के हिसाब से डील थी ।
उन्होंने बताया कि ये लोग हापुड़ व एनसीआर के विभिन्न जनपदों में लगभग सैकड़ों लोगों से करीब 25-30 लाख रूपये की ठगी कर चुके हैं ।
पूछताछ अभियुक्तगण ने पूछताछ करने पर बताया कि हम लोग शराब की दुकान पर सेल्समैन की नौकरी करते है तथा अलग-अलग शिफ्ट में काम करते थे तथा जो ग्राहक शराब लेकर अपने एटीएम कार्ड / क्रेडिट कार्ड से शराब के रुपयों का भुगतान करता था तो उसके एटीएम कार्ड का डाटा डिवाइस में कॉपी करके तथा उसका पिन कोड नोट कर हम लोग अपने साथी आदिल को बता देते थे जो अपने लेपटॉप के माध्यम से उसी एटीएम कार्ड का एक क्लोन तैयार कर एटीएम से रुपये निकाल लेता था जिनको हम आपस में बाट लेते थे। हम लोग काफी लोगों के साथ इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं।

Exit mobile version