एचपीडीए वीसी ने अधिकारियों के साथ किया मेला मार्ग का निरीक्षण , गढ़ गंगा मेला को जाने वाले मार्ग की कराई जायेगी मरम्मत
हापुड़।
पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गढ़ गंगा मेले के मद्देनजर हापुड़ पिलखुवा
विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मेला मार्ग
का निरीक्षण किया। साथ ही जर्जर मेला मार्ग का दुरुस्त करने के निर्देश
अधिकारियों को दिये।
प्रतिवर्ष गढ़मुक्तेश्वर के खादर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा गंगा
मेले का आयोजन जिला पंचायत द्वारा किया जाता है। जिसकी तैयारी जिला
प्रशासन द्वारा एक माह पूर्व से शुरू कर दी जाती है। मेले में दूर दराज
से गंगा स्नान करने के लिए करीब 20 से 25 लाख श्रद्घालु आते है। मेले में
आने वाले श्रद्घालुओं को किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े,इसके लिए
जिला प्रशासन द्वारा तैयारी शुरू कर दी है।
पौराणिक कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले के मद्देनजर गुरुवार
को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष अर्चना वर्मा ने अधीनस्थ
अधिकारी सचिव प्रदीप कुमार सिंह,अधिशासी अभियंता पीके शर्मा,सहायक
अभियंता टीके जैन व अवर अभियंता महेश उप्रेती के साथ गढ़ में गंगा मेले
जाने वाले मार्ग का निरीक्षण कर उसके शीघ्र दुरुस्त करने के निर्देश
दिये। इसके अलावा अधिकारियों ने एक अन्य सडक़ का भी निर्माण किया,उसे भी
बनाने का निर्णय लिया गया है।
5 Comments