एचपीडीए ने ध्वस्त की 18 हजार वर्ग मीटर की तीन अवैध प्लाटिंग , कार्मिशियल भवन किया सील
हापुड़।
सोमवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने 18 हजार 500 वर्ग मीटर में की जा रही तीन अवैध प्लाटिंग को बुलडोजर से ध्वस्त कराई व एक कार्मिशियल भवन को सील कर दिया। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के वीसी डाक्टर नितिन गौड़ ने
बताया कि गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र के राजकुमार भाटी, मो० इन्सरत अली व फराहिम अठसैनी की 85 सौ वर्गमीटर,बंटी व टिंकू की 6 हजार वर्गमीटर व मौ० मारूफ अली व नदीम की चार हजार वर्गमीटर की अवैध प्लाटिंग व व्यवसायिक हाल मानचित्र स्वीकृत नहीं होनें पर सील किया गया। उन्होंने अवैध निर्माणकर्ताओं व कालोनाइजरों से कहा कि अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।