हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा बाबूगढ़ विकास क्षेत्र में दो मामलों में 21 हजार वर्ग मीटर में अवैध रूप से की जा रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कराई। जिससे कालोनाइजरों में हडक़ंप मचा हुआ है। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के सचिव प्रदीप सिंह ने बताया कि प्राधिकरण अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में बाबूगढ़ विकास क्षेत्र के बछलौता में सतेन्द्र व धर्मपाल द्वारा 15 हजार वर्ग मीटर व आशीष द्वारा 7 हजार वर्गमीटर में अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग को जेसीबी ध्वस्त कराई। उन्होंने अवैध निर्माणकत्र्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि वह अवैध निर्माण रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत करायें। अन्य प्राधिकरण द्वारा सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्यवाही करने के साथ-साथ कठोर कार्यवाही की जायेगी।