हापुड़। धौलाना के थाना कपुरपुर के एक गांव में एक माह से तालाब में ग्रामीणों को परेशान कर रहा एक मगरमच्छ वन विभाग द्वारा लगाए जाल में फंस गया। जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पारपा में मगरमच्छ निकलने की सूचना वन विभाग को पिछले कुछ दिनों से मिल रही थी। मामले से जुड़ी फोटो और वीडियो सामने आया है। इसी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल था। लोग खेतों की ओर जाने से भी कतरा रहे थे। जिसके बाद वन विभाग ने मामले को संज्ञान में लिया। मगरमच्छ को पकड़ने और ग्रामीणों को राहत दिलाने के लिए तुरंत टीम का गठन किया। इसके बाद टीम ने तालाब में दिखे मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल लगाकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया। इस दौरान मगरमच्छ को शुक्रवार की सुबह करीब 3:30 बजे पकड़ लिया गया।
वन क्षेत्राधिकारी मुकेश चंद्र कांडपाल ने बताया एक वीडियो सामने आया था। जिसमें दावा किया जा रहा था कि यह वीडियो कपूरपुर क्षेत्र के गांव पारपा का है। जिस पर वन विभाग की टीम हरकत में आई। ग्रामीणों के सहयोग से जाल लगाकर मगरमच्छ को पकड़ लिया गया।