हापुड़(अमित मुन्ना)। जिला अधिकारी अनुज सिंह के द्वारा जनपद मुख्यालय में स्थापित एकीकृत कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कंट्रोल सेंटर में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए कि कोविड कमांड कंट्रोल सेंटर में आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शिकायतकर्ता की शिकायत का निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों से फोन पर वार्ता करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि यदि किसी होम आइसोलेशन मरीज का ऑक्सीजन लेवल 90 से कम है तो उसको तत्काल अस्पताल में भर्ती होने की हिदायत दी जाए तथा यदि किसी को खाने पीने की आवश्यकता होती है तो संबंधित उप जिला अधिकारी से वार्ता करेंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि अस्पताल में भर्ती मरीजों के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार चिकित्सकों के द्वारा ना किया जाए यदि कहीं पर मरीजों के साथ लापरवाही दिखाई दी तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव डिप्टी कलेक्टर पंकज सक्सेना उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें :- फेफड़ों के लिए लाभकारी होती है इलायची, जानें इसके फायदें
ये भी पढ़ें :- स्वास्थ्य केन्द्र बंद पाए जानें पर होगी कार्यवाही, ब्लैक फंगस की दंवाईयां उपलब्ध करवाएं- डीएम
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
4 Comments