हापुड़।
थाना पिलखुवा क्षेत्र में तीन युवकों ने बीयर शॉप की दुकान पर पहुंचकर दो बीयर लेकर पेमेंट मांगने पर पिस्टल तानते हुए बिना रूपये दिए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पीड़ित ने तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है।
पिलखुवा के मोहल्ला मोहन नगर कॉलोनी के नितिन शर्मा ने बताया कि पांच वर्षो से रिलायंस रोड स्थित बीयर के ठेके पर सैलमैन के पद पर तैनात है। गांव गालंद के तुषार, सचिन और गौरव ठेके पर आए और बीयर उधार मांगने लगे। जब उन्होंने मना किया तो सचिन ने पिस्टल दिखाकर बीयर देने की मांग करने लगा, इसके बाद भी मना करने पर गोली मारने की धमकी देने लगा। उन्होंने आरोपी सचिन से पिस्टल छीन ली, छीना झपटी में पिस्टल की मैगजीन निकल कर नीचे गिर गई। जिसके बाद आरोपी ने मैगजीन जमीन से उठाकर अपने पास रख ली। पीड़ित का आरोप है कि फोन से पुलिस को सूचना देने लगा तो, फोन छीन कर अपने पास रख लिया और ठेके पर ईट से जमकर तोड़ फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर तीनों आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि मामलें में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।