fbpx
News

उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की बीजेपी मंत्री के बेटे द्वारा हत्या किए पर आत्मा शांति के लिए कांग्रेस जनों ने रखा मौन,दी श्रद्धांजलि

भाजपा शासित राज्यों में नहीं हैं सुरक्षित बेटियां — अभिषेक गोयल.

बीजेपी के पूर्व राज्यमंत्री के बेटे द्वारा अंकिता भंडारी की हत्या बेहद दुखद, आरोपी को दी जाएं फांसी की सजा –अंकित शर्मा

हापुड़। उत्तराखंड की बेटी अंकिता भंडारी की बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य द्वारा हत्या किए जाने पर शहर के कांग्रेस जनों ने रविवार को बिटिया की आत्मा शांति के लिए एक श्रद्धांजलि सभा सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा के आवास पर की। इस दौरान कांग्रेस जनों ने बिटिया की आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा और बिटिया को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर कांग्रेस अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने बिटिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि बीजेपी के राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं। उत्तराखंड में बीजेपी के पूर्व मंत्री के बेटे पुलकित आर्य ने अंकिता भंडारी की हत्या की जो की बेहद दुखद हैं। अभिषेक गोयल ने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड के आरोपी और बीजेपी के पूर्व राज्य मंत्री विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य जो कि ऋषिकेश में रिजॉर्ट कामालिक हैं उसने अंकिता की हत्या सिर्फ आज3x कहने पर की थी क्योंकि अंकिता भंडारी (19) ने आरोपी पुलकित आर्य के वैश्यावृत्ति के नाम पर काम करने के ऑफर को ठुकरा दिया था। सेवादल के प्रदेश सचिव अंकित शर्मा ने कहा कि वैसे तो भाजपा “बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ” की बात करती हैं तो वहीं बीजेपी नेता के बेटे सत्ता की हनक में बेटियों का शोषण करते हैं उन्हें वैश्यावृत्ति के दलदल में धकेलने की पुरजोर कोशिश करते हैं और जब बेटियां उन बिगड़ैल बेटों के ऑफर को इंकार कर देती हैं तो बीजेपी के बिगड़ैल बेटे हमारी बेटियों को मौत के घाट उतार देते हैं। कांग्रेस जनों ने अंकिता भंडारी के हत्यारे और बीजेपी नेता विनोद आर्य के आरोपी बेटे पुलकित आर्य को फांसी की सजा दिलाने की मांग की हैं। इस दौरान डॉक्टर वीसी शर्मा, शादाब सैफी, रिजवान कुरैशी, गुलफाम कुरैशी, अमित सैनी, विक्की शर्मा, यशपाल ढिलौर, गौरव गर्ग, निसार खान, मास्टर जहीर अहमद, नौशाद अब्बासी, मुजम्मिल, अनूप कर्दम, शिवा, सचिन कुमार, देवेंद्र कुमार, सादक कुरैशी, कुसुमलता, अब्दुल कलाम, भरतलाल शर्मा, इलियास आदि लोग उपस्थित रहें.!!

Show More

One Comment

  1. Pingback: see

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page