ई-रिक्शा से वाहन चौरी करने वालें गैंग के सदस्य गिरफ्तार,दो बाईकें बरामद

हापुड। कोतवाली हापुड़ नगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की दो बाइक और घटना में प्रयुक्त एक ई-रिक्शा को बरामद किया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि पुलिस टीम आनंद विहार इलाके में संदिग्ध लोगों और वाहनों की तलाश में थी। इसी बीच इ-रिक्शा और बाइक सवार तीन संदिग्ध दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो आरोपी भागने लगे। पुलिस टीम ने घेराबंद कर तीनों को गिरफ्तार करलिया। आरोपियों के कब्जे से एक ई-
रिक्शा और दो बाइक बरामद की गई।

उन्होंने बताया कि बरामद की गई बाइकों के बारे में पूछताछ की तो आरोपियों ने बताया कि एक बाइक उन्होंने 14 जुलाई को अपना घर कालोनी से चोरी की थी, जबकि दूसरी बाइक मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र से
चोरी की थी। इन बाइकों को वह बेचने के लिए जा रहे थे।
वारदात में वह बरामद किए गए ई- रिक्शा का प्रयोग करते थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी कोटला सादात थाना हापुड देहात जनपद हापुड़
कादिर, समर गार्डन (रेलवे लाईन पार) मंसूरपुर के पास थाना हापुड देहात जनपद हापुड़ निवासी आसिफ और कोटला सादात थाना हापुड देहात जनपद हापुड निवासी हुसैन हैं। पूंछताछ में आरोपियों से महत्वपूर्ण जानकारी मिली हैं।

Exit mobile version