इन खास मैसेज के जरिए मां को दें प्यार, हमेशा याद रहेगा मदर्स डे
हैप्पी मदर्स डे 2023 शुभकामनाएं: दुनिया भर के कई देशों में आज मदर्स डे मनाया जा रहा है. यह दिन हर मां को समर्पित है। मदर्स डे हर साल मई के दूसरे रविवार को मनाया जाता है। इस दिन बच्चे उपहार देकर और प्यार से बात करके अपनी मां को यह महसूस कराने की कोशिश करते हैं कि बच्चे के जीवन में मां का स्थान कितना ऊंचा है। रोजमर्रा की जिंदगी में बच्चे अपनी मां को उनके प्यार, समर्पण और योगदान के लिए धन्यवाद नहीं दे पाते हैं, इसलिए मदर्स डे मां को नमन करने और अपने दिल की बात कहने का मौका है। तो इस साल के मदर्स डे को मां के लिए सबसे खास और यादगार बनाने के लिए कुछ काव्यात्मक तरीकों से उन्हें अपने दिल की बात कहें। आकर्षक वॉलपेपर और खूबसूरत लाइनें भेजकर मां से अपने प्यार का इजहार करें। यहां आप मदर्स डे लव वॉलपेपर डाउनलोड कर सकते हैं।
आई लव यू मां
तुझसे ही तो जुड़ी हर खूबसूरत याद
तू ईश्वर का दिया अनमोल तोहफा
तू नहीं तो मैं हूं क्या।
बस एक मां जो कभी खफा नहीं होती।
हैप्पी मदर्स डे
13 Comments