हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बच्चें मासूम व कोमल हृदय के होते हैं। जिससे किसी का दुख नहीं देखा जाता हैं । ऐसा ही एक मामला हापुड़ के एक घर की छत पर हुआ। जब एक घायल पक्षी एक मकान की छत पर गिर गया,तो वहां खेल रहे मासूम बच्चे ने कबूतर को तड़पता देख अपने पापा से उसे पक्षियों के अस्पताल में जाकर भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार श्रीनगर निवासी दीपक गिरी का बेटा समर्थ गोस्वामी अपने घर की छत पर खेल रहा था,उसी समय एक कबूतर घायलावस्था में छत पर आ गिरा। घायल पक्षी को देख समर्थ ने अपने पापा को बुलाया और घायल पक्षी को पक्षियों के अस्पताल में ले जाकर उसका इलाज शुरू करवा दिया।
बेजुबान पक्षियों के प्रति समर्थ का प्यार व लगाव देख चिकित्सक व अन्य लोगों ने उसकी तारीफ की।