आवास विकास से लापता हुए दो छात्र तीन दिन बाद हुए बरामद
हापुड़। हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में तीन दिन पूर्व लापता हुए दो छात्रों को परिजनों व पुलिस ने बरामद किया। जिससे परिजनों के चेहरें पर खुशी छा गई।
जानकारी के अनुसार 6 दिसंबर को आवास विकास कॉलोनी निवासी हुजैफा व मोहम्मद कैफ सुबह घर से स्कूल के लिए निकले थे मगर जब शाम तक घर वापस नहीं आए तो परिवार ने कोतवाली हापुड नगर में गुमशुदगी की सूचना दर्ज कराई थी।
जिसमें 7 दिसंबर की रात्रि कोतवाली हापुड़ नगर की टीम ने दिल्ली जाकर भी बच्चों की खोजबीन की, बच्चों के परिजनों ने बताया कि स्कूल का होमवर्क ना होने के डर से टीचर व घर वाले मारे नही , इसलिए बच्चे डरकर चले गए थे,
मोहल्ले के सम्मानित लोगों व परिजनों ने बताया की कोतवाली हापुड़ पुलिस व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी की कड़ी मेहनत से बच्चे 8 दिसंबर 2022 को बरामद हुए है।
मो दानिश कुरेशी ने बताया कि इस पूरे प्रकरण में पुलिस का महत्व योगदान रहा कि आज बच्चे अपने परिवार मे शकुशल बरामद होकर आ गए जिसके लिए हापुड पुलिस प्रशंसा की पात्र है बच्चे बरामद होने पर चौकी प्रभारी सिकंदर गेट राजवीर सिंह का सोसायटी के चेयरमैन मो दानिश कुरेशी ,कामरान खान, हुसैन चौधरी, मोहम्मद सलमान ,हाजी आरिफ, कारी जमील, मोहम्मद अहमद ,हाजी असलम ,सोनू आदि ने गुलाब की माला पहनाकर स्वागत किया।