आवारा पशुओं को पकड़वाने व विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर भाकियू कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया धरना-प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

हापुड़।

भारतीय किसान यूनियन (असली ) के पदाधिकारियों और सदस्य किसानों की समस्याओं को लेकर पैदल मार्च करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे। जहां धरना देकर प्रदर्शन किया। किसानों की समस्या को लेकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

भारतीय किसान यूनियन (असली ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के आह्वान पर किसानों की समस्या को लेकर संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता हरीश हून व जिलाध्यक्ष देवेंद्र बाना के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट पहुंचे और धरना दिया।

वक्ताओं ने कहा कि बेमौसम बारिश से किसानों की फसलों को काफी नुकसान हुआ है लेकिन किसानों को मुआवदा नहीं दिया गया। आवारा पशुओं से किसान परेशान है, बार बार शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। सरकार ने वादा किया है कि किसानों को सिंचाई मुफ्त की जाएगी, लेकिन उसके बाद भी मीटर लगाए जा रहे हैं।

इस मौकें पर मंडल प्रभारी अमजद अली राजीव तेवतिया, जोगिंदर सिरोही, लोकेश प्रधान, मोहित मावी, अबसार अली, परवेज अली, सुमित मावी महासचिव मुकेश पंडित , जितेंद्र चौधरी , दिनेश , पंकज नागर आदि मौजूद थे।

Exit mobile version