हापुड़ । आरोग्य हॉस्पिटल हापुड़ में आम आदमी पार्टी के यूथ विंग के जिलाध्यक्ष मयंक सोलंकी का सफल विस्डम टूथ एक्स्ट्रैक्शन हुआ।
आरोग्य हॉस्पिटल में डॉक्टर प्रियंका गर्ग जी ने सारे प्रोसीजर के बाद बहुत ही अच्छे से दांत को निकला और भविष्य में दांतो की कैसे देखभाल की जाये उसपर् भी प्रकाश डाला।
करीब 2 साल विदेश में काम कर चुकी डॉक्टर प्रियंका गर्ग के कहा कि दांतो की नियमित रूप से दिन में एक बार् और रात में एक बार जरूर ब्रुश करना चाहिए और कीड़े लगे हुए और काले हो चुके दांतो के लिए जल्दी से जल्दी डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।