आरोग्य अस्पताल में होगा टीवी का निःशुल्क इलाज,मुफ्त मिलेंगी दंवाईयां,सीएमओ ने किया सेंटर का उद्घाटन,मरीजों को होगा लाभ-डॉ.पराग शर्मा
हापुड़ (अमित मुन्ना) ।
दिल्ली रोड़ स्थित आरोग्य अस्पताल एवं सुपर स्पेशलिस्ट इंस्टीट्यूट में स्वास्थ विभाग हापुड़ द्वारा डाटस सेन्टर का उदघाटन सीएमओ डॉ० रेखा शर्मा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर डॉ. राजेश कुमार टी.ओ. व अन्य स्टाफ, डा. पराग शर्मा सीएम डॉ. आरोग्य अस्पताल, आनन्द प्रकाश व अस्पताल के सभी कर्मचारी उपस्थित थे।
इस डाट सेन्टर को भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा तय किये गये लक्ष टी० बी० को पूर्ण रूप 2025 तक हाना है। इस कड़ी में आरोग्य अस्पताल ने डाटस सेन्टर की शुरुवात की है।इस कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा सभी मरीजों की टी० बी० की जांच निशुल्क की जाएगी तथा दवाईयां निशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी। इस टी. बी उन्मूलन कार्यक्रम के तहत क्षय रोग से ग्रसित मरीजों के उच्छे खानपान के लिए 500 रु प्रति माह भी दिया इस अवसर पर डा० पराग शर्मा ने सी.एम ओ. डा० रेखा शर्मा एवं डी. टी०ओ. डा० राजेश कुमार का धन्यवाद देते हुए कहा कि अब अधिक से अधिक मरीज इस सुविधा का लाभ ले सकेंगें।
5 Comments