हापुड़(अमित मुन्ना)। पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे बलिदान दिवस पर राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के सदस्य मनोज बाल्मीकि ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम चौक पर वृक्षारोपण करते हुए पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। इस मौके पर भाजपा नेता व डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मौ दानिश कुरेशी ने कहा कि हम सभी को पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के सिद्धांतों पर चलकर सफलता हासिल करनी चाहिए। इस मौके पर बूथ अध्यक्ष राशिद अली, नदीम चौधरी, आसिफ अब्बासी, सोहेल अकरम अब्बासी, इलियास इरफान, माजिद ,मोहम्मद अहमद आदि उपस्थित हैं।