आधी रात को एसडीएम ने बिगाड़ा खनन माफियाओं क ा खेल …….
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना पर आधी रात को एसडीएम ने मौकें पर पहुंच खनन माफियाओं का खेल बिगाड़ दिया। जिस कारण माफिया अपनें वाहनों को छोड़ फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र में एक खनन माफिया लम्बें समय से अवैध खनन कर रहा हैं,ऐसे नहीं था कि मामलें की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को नहीं थी,परन्तु एक सत्ताधारी बड़े नेता का हाथ सिर पर होनें की वजह से हर जगह खामोशी थी।
बुद्धवार देर रात धौलाना क्षेत्र के सालेपुर कोटला जंगल में मिट्टी का खनन कर रहे खनन माफियाओं की सूचना पर एसडीएम अरविंद द्विवेदी ने आधी रात को छापेमारी कर दी ,जिस कारण खनन कर रहे माफिया अपनें वाहनों को छोड़कर फरार हो गए। एसडीएम ने वहां मौजूद एक जेसीबी, दो डंपर पकड़कर सीज करवा दिए। जिससे खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया।
12 Comments