असौड़ा मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त,ग्रामवासियों ने मार्ग ठीक कराने की मांग
हापुड़(अमित मुन्ना)।
हापुड़ तहसील के किठौर – असौड़ा मार्ग क्षतिग्रस्त होनें पर ग्रामीणों ने ठीक करवानें की मांग की।
ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय से किठौर – असौड़ा मार्ग क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं। मार्ग में गहरे गहरे गड्ढे बने हुए हैं जिसके चलते राहगीरों का चलना काफी दूभर हो गया हैं। बरसात के समय में गड्ढों में पानी भर जाने से आने जाने वाले राहगीरों को बेहद परेशानी होती हैं। बरसात का पानी गड्ढों में भर जाने से राहगीरों को गड्ढों का पता नहीं चल पाता,जिस कारण राहगीर उन गड्ढों में गिर जाने से चोटिल भी हो जाते हैं।
..गांव के लोगों ने बताया कि चुनाव के समय में तो राजनेता वोट लेने के चक्कर में बड़े बड़े वादे करके चले जाते हैं लेकिन जब ग्राम में कोई समस्या उत्पन्न हो जाती हैं तो चुने हुए जनप्रतिनिधि क्षेत्र की सुध लेने तक नहीं आते हैं।
.ग्रामवासियों ने किठौर – असौड़ा मार्ग ठीक कराने की मांग की हैं।
7 Comments