अवैध हथियार बनानें की फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़,एक तस्कर गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना सिम्भावली पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक अवैध हथियार फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर 10 तंमचे, रिवाल्वर, पौनिया, अधबनी बंदूक बरामद किए।
थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर सिम्भावली के ग्राम मुरादपुर निवासी नदीम को बड्डा नहर पुल से बक्सर रेगुलेटर की ओर गिरफ्तार किया गया है, जिसके निशानदेही पर 10 अवैध हथियार 5 तमन्चे, एक रिवाल्वर, 2 पौनिया, 02 अधबनी बंदूक व 10 जिन्दा कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को सप्लाई करता था। वह प्रत्येक अवैध तमंचे को 5-7 हजार रूपये, रिवाल्वर को 30-35 हजार रुपये, पौनिया को 15-20 हजार रुपये व बंदूक को 10-12 हजार रुपये में कमाता था।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के विरुद्ध थाना सिम्भावली पर हत्या का प्रयास व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब आधा दर्जन केस दर्ज हैं।