अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा,15 हथियार बरामद,एक तस्कर गिरफ्तार

हापुड़ (रिशु सिंह)।

थाना हापुड़ नगर पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर 11 अवैध तमन्चे, एक पोनिया, 03 अर्धनिर्मित तमन्चे, (कुल-15 अवैध असलहा) व 02 जिन्दा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए।

थाना प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश करते हुए एक तस्कर इमरान पुत्र इन्तजार निवासी ग्राम जिसौरी थाना मुण्डाली जनपद मेरठ को रेलवे पटरी के पास खण्ड़र (रेलवे क्वाटर) को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे/निशानदेही पर 11 अवैध तमन्चे, एक पोनिया, 03 अर्धनिर्मित तमन्वे (कुल-15 अवैध असलहा) व 02 जिन्दा कारतूस एवं अवैध शस्त्र बनाने में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर अवैध शस्त्रों को बनाकर, डिमाण्ड आने पर अपराधी किस्म के लोगों को 5-7 हजार रूपये में बेचकर आर्थिक लाभ कमाता था। जिसके विरुद्ध जनपद मेरठ के विभिन्न थानों पर आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित 03 अभियोग पंजीकृत हैं।

Exit mobile version