हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए ने सीलिंग की कार्यवाही की।
गढ़मुक्तेश्वर विकास क्षेत्र में दिनेश कुमार, विशेष कार्याधिकारी / सक्षम अधिकारी एच०पी०डी०ए० के दिशा निर्देशन में अन्य विकास निर्माण के विरुद्ध एक प्रकरण में सीलिंग की कार्यवाही की गयी है।
जिसमें कर्म यादव द्वारा एन०एच०-०१ ग्राम अठसैनी, निकट ईदगाह, गढ़मुक्तेश्वर पर अवैध रूप से निर्मित फार्म हाउस को पूर्व में सील किया गया था, जिसकी सील क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण पुन सीलबन्द की कार्यवाही की गयी है।
इस अभियान में प्रभारी प्रवर्तन प्रयोग गुप्ता एवं अदर अभियन्ता सुभाष चन्द चौबे व मोहम्मद हासन एवं प्राधिकरण का सचल दस्ता सम्मिलित थे।
उपाध्यक्ष, हापुड पिलखुवा विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माणकर्ताओं को पुनः चेतावनी दी जाती है कि यह अवैध कालोनी / विकास निर्माण को तत्काल रोककर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर ही विकास निर्माण करें, अन्यथा प्राधिकरण द्वारा ध्वस्तीकरण व सीलिंग की कार्यवाही करने के साथ-साथ ऐसे अवैध निर्माणकर्ताओं के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।