अवैध रूप से आतिशबाजी बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार, पटाखे बरामद

अवैध रूप से आतिशबाजी बेच रहा दुकानदार गिरफ्तार, पटाखे बरामद

हापुड़। बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चांदनेर में दुकान पर अवैध रूप से पटाखे बेचने के आरोप में पुलिस ने दुकानदार को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से भारी मात्रा में आतिशबाजी बरामद की गई है।

सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि एनसीआर क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर पूर्ण रूप से रोक लगी हुई है। जिसे लेकर लोगों को समय-समय पर जागरूक भी किया जा रहा है, इसके बावजूद कुछ लोग अवैध रूप से अतिशबाजी की बिक्री कर रहे हैं। रविवार की रात पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांव चांदनेर में आदेश सूचन की परचून की दुकान पर अवैध रूप से पटाखों की बिक्री हो रही है। जिसके आधार पर पुलिसकर्मियों ने दुकान पर छापा मार कार्रवाई की। जहां दुकान से एक प्लास्टिक की बोरी में भरकर रखे हुए करीब 300 पटाखे, बुलेट बम व अन्य सामान बरामद किया है। पूछताछ में
आरोपी दुकानदार ने बताया कि उसने दिवाली पर बिक्री के लिए पटाखे जमा किए थे। पटाखों को कब्जे में लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Exit mobile version