अर्जुन हत्याकांड में दोनों दोस्त गिरफ्तार, भेजा जेल,बहन को भगा ले जानें व बेज्जती का बदला लेनें के लिए की थी हत्या

हापुड़।

थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सोमवार देर रात अर्जुन ठेकेदार की गोली मारकर के मामलें में पुलिस ने दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और सौरभ से लाईसेंसी पिस्टल बरामद की। आरोपी ने बहन को भगा ले जानें व बेज्जती का बदला लेनें के लिए हत्या की थी।

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि
2019 में मृतक अर्जुन आरोपी सौरभ की बहन को भगा ले गया था। जिसमें सौरभ ने अपने साथी सुक्के के साथ मिलकर बेज्जती का बदला लेनें के लिए अर्जुन की सोमवार को हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लाइसेंसी पिस्टल बरामद की।

उन्होंने बताया कि आरोपी सौरभ ने पूछताछ पर बताया कि वर्ष 2020 में अर्जुन मेरी बहन को भगाकर ले गया था, इसी बात को लेकर वह मेरे परिवार का मजाक उडाता था व गांव में उल्टी सीधी बातें करता रहता था। जिस कारण मेरा परिवार बेइज्जती महसूस कहता था, मैं बदले की भावना से इसे मारना चाहता था और 24 अक्टूबर को दीपावली की रात को मैनें मौका पाकर अर्जुन की गोली मारकर हत्या कर दी।

Exit mobile version