अपेंडिक्स के आपरेशन में महिला के पेट में छोड़ी पट्टी, परिजनों ने किया हंगामा

हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र के एक प्राईवेट अस्पताल में अपेंडिक्स के आपरेशन के दौरान महिला के पेट में पट्टी छोड़ने का आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया।

रेलवे रोड स्थित निराश्रय सेवा समिति निवासी टिंकू ने बताया कि 15 दिन पहले उसने अपनी पत्नी पूनम का अस्पताल में अपेंडिक्स का ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी देकर घर भेज दिया गया। इसके बाद पत्नी के पेट पर लगे टांकों से पस निकलने लगा। जिसके बाद चिकित्सक ने रोज उसकी पत्नी को मरहम-पट्टी करने के लिए अस्पताल बुलाना शुरू कर दिया।

बुधवार को उसकी पत्नी की हालत बिगड़ी तो वह उसे दूसरे अस्पताल में ले गया। जहां चिकित्सकों ने पत्नी की गंभीरता से जांच की। जांच के दौरान पता चला कि ऑपरेशन के दौरान चिकित्सकों ने महिला के पेट में रूई व पट्टी छोड़ दी थी। जिसके कारण पस बन गया। चिकित्सकों ने किसी तरह टांके हटाकर पत्नी के पेट से पट्टी व रूई को बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर हंगामा किया। पीड़ित ने मामले की शिकायत सीएमओ से करने की बात कही है।

Exit mobile version