News
अपूर्वा माहेश्वरी बनी सीए,शिक्षकों व परिजनों ने दी शुभकामनाएं
हापुड़़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर की युवा स्टूडेंट् अपूर्वा माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा पास की। जिससे शिक्षकों व परिजनों ने मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी।
हापुड़ के माता मौहल्लें निवासी व आरआरएस नेता बिजेन्द्र माहेश्वरी की पोती व व्यापारी देवेन्द्र माहेश्वरी की पुत्री अपूर्वा माहेश्वरी ने सीए की परीक्षा पास की।जिससे परिजनों ,शिक्षकों ने अपूर्वा को मिठाई खिलाकर बंधाईयां दी।
अपूर्वा ने सीए बननें का श्रेय दादा ,माता पिता व शिक्षकों को देते हुए प्रसन्नता व्यक्त की।
7 Comments