अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलानें व अपहृत बच्चें को मुक्त करवानें मामलों में एसपी अभिषेक वर्मा को मिला गोल्ड मेडल

हापुड़़। जनपद में नवनियुक्त एसपी अभिषेक वर्मा को अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलानें व अपहृत बच्चें को मुक्त करवानें मामलों में
उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया है।

अपराधियों के खिलाफ अभियान छेड़कर उन्हे मुंह की खाने को मजबूर करने, एनकाउंटर करवाकर आपरेशन लंगड़ा को अनवरत जारी रखने वाले हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा को प्रशंसा चिन्ह गोल्ड मेडल देकर नवाजा गया है। एसपी के सफल रणनीति के चलते ही जिले में अपराध नियंत्रण में है उनके इसी कार्यशैली के लिए उन्हे यह सम्मान दिया गया है।

एसपी अभिषेक वर्मा के उत्कृष्ट कार्य अक्टूबर माह में ईकोटेक थाना वन क्षेत्र के लुक्सर में रहने वाले व्यापारी के बेटे का अपहरण हो गया था। बच्चे के पिता से 3 लाख की फिरौती की मांग की गई थी। जिस पर तत्परता से मात्र 24 घंटे के भीतर ग्रेटर नोएडा में तैनात डीसीपी अभिषेक वर्मा ने पुलिस टीम के साथ बच्चे को सकुशल बरामद किया था। इस दौरान मुठभेड़ में दो बदमाश घायल हुए थे।

उन्हें उत्कृष्ट कार्य करने के लिए गोल्ड मेडल से नवाजा गया है। इस पर जिले के नेता और व्यापारियों ने भी बधाई दी है।

Exit mobile version