अपराधिक घटनाआें का पर्दाफाश न होने से व्यापारी नाराज



हापुड़।
नगर के व्यापार मंडल ने दुकानदारों व्यापारियों की बैठक कर सुरक्षा का मुददा उठाया। इस दौरान उन्होंने डकैती व चोरियों का पर्दाफाया न होने पर रोष प्रकट किया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने व्यापारियों को सुरक्षा के इंतजाम किए जाने का भरोसा दिया गया।
गढ़ के गढ़-मेरठ मार्ग पर रोडवेज बस स्टैंड के सामने सिद्धेश्वर किराना स्टोर पर आयोजित व्यापारियों की बैठक में नगर अध्यक्ष मूलचन्द सिंघल ने कहा कि नगर की दुर्गा कालोनी में व्यापारी ब्रजभूषण गुप्ता के घर में दिन दहाड़े बदमाशों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया था दो साल बीतने के बाद भी डकैती पुलिस के कागजातों में धूल खा रही है। पुलिस सीसी टीवी कैमरा लगवाने के लिए कहती है ताकि बदमाशों को पहचान कर घटना का पर्दाफाश किया जा सके। कोतवाली मार्ग पर 100 मीटर की दूरी पर पतंजलि स्टोर में चोरी की घटना को एक साल बीतने वाला है सीसीटीवी कैमरा में बदमाश कैद है। इसी स्टोर में दो माह के बाद दोबारा दिन में सवा 9 बजे चोरी की घटना हुई। दोनो घटना सीसीटीवी कैमरा में कैद पुलिस पर्दाफाश नहीं कर पा रही है। राजकुमार शर्मा लालू ने कहा कि दुकानदार और व्यापारी असुरक्षा महसूस कर रहे है। व्यापारियों को सुरक्षा और सम्मान चाहिए। व्यापारी पुलिस प्रशासन का भी सम्मान करते रहे है और करेंगे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह गुर्जर ने कहा पूर्व में हुई घटनाओं पर भी काम किया जाएगा तथा आगे कोई घटना न हो ऐसा प्रयास किया जाएगा। बैठक में पंकज गर्ग, ब्रजभूषण गुप्ता, मोहित कंसल, इकबाल चौधरी, शकील, आयुष गोयल, सहित काफी व्यापारी मौजूद रहे।

Exit mobile version