
हापुड़। अपना दल एस० के तत्वाधान में प्रकाश रेजेन्सी दिल्ली रोड़ हापुड़ मे सदस्यता अभियान चलाया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
अवध नरेश वर्मा राष्ट्रीय महासचिव / मेरठ मण्डल के प्रभारी एवं प्रदेश अध्यक्ष अल्का पटेल महिला मंच एवं सुभाष चंद्र जाटव का० प्रदेश महासचिव एस० सी० एस० टी० मंच की अध्यक्षता की।
इस मौकें पर आदेश कुमार रविचौधरी, किशोर अग्रवाल, सुश्री रूची कोरी, मधुदेवी, खुशनूद इन्द्रजतीत पूर्व बी० डी० सी०, नजाकत एडवोकेट, पप्पू उर्फ विनोद, भोपाल सिंह, बाबू सिंह, नाजर, फिरोज खॉ, बिट्टू सक्रिय सदस्यता के साथ सेकड़ी कार्यकर्ताओं ने अपना दल की सदस्यता ग्रहण की ।
जिसमें मी० आरिफ चौधरी, राहुल प्रेमदत्त, खन्ना, राजेश एडवोकेट, गुडडू तैयब, अरमान चौधरी, यामिन आदि उपस्थित रहे। संचालन सुधीर पवार जिला अध्यक्ष मेरत ने किया।