हापुड़। अग्रवाल महासभा चुनावों में 4671 मतदाताओं में से शाम पांच बजें तक 3 897 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। सोमवार को मतगणना व परिणाम की घोषणा होगी।
अग्रवाल महासभा के छह पदों और 14 कार्यकारिणी सदस्य पद पर 40 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। पिछले कई दिनों से सभी प्रत्याशियों द्वारा मतदाताओं को रिझाने का प्रयास किया जा रहा था। ताकि अपने पक्ष में मतदान कराया जा सकें। रविवार की सुबह 8 बजे एसएसवी डिग्री कॉलेज में मतदान शुरू हुआ। मतदाता अपने मत का इस्तेमाल करने केंद्र पहुंच रहे है। जहां सभी प्रत्याशी केंद्र के बाहर की मतदाताओं को पकड़कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।शाम पांच बजे तक कुल 4671 मतदाताओं में से 3 897 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।
ये प्रत्याशी हैं मैदान में
प्रधान पद पर विजेंद्र कुमार गर्ग, वीरेंद्र कुमार पिल्लू, ललित अग्रवाल, संजय गर्ग, उप प्रधान पद पर भारत भूषण गर्ग, संजय अग्रवाल, मंत्री पद पर सुधीर गुप्ता, अंकुर कंसल, उपमंत्री पद पर हिमांशु गोयल, डॉ. अनिल कुमार जैन, कोषाध्यक्ष पद पर अनुज गोयल, विमेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष पद पर नवीन गर्ग, हिमांशु जैन। कार्यकारिणी पद के लिए अमित गोयल, अनमोल गुप्ता, आशीष मित्तल, दीपक बंसल, गोपाल जिंदल, कीर्ति आजाद, मधुर कंसल, मनीष सिंहल, मनोज गुप्ता, मोहित बंसल, मुदित गोयल, मुदित मोहन अग्रवाल, आरके गुप्ता, राहुल बंसल, राहुल कंसल, रोहित गर्ग, संतोष अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सौरभ मित्तल, शुभम अग्रवाल, शुभम गुप्ता, वरुण अग्रवाल।