अनाधिकृत रूप से रह रहे गढ़ सीओ को 15 जनवरी तक आवास खाली करनें को पीडब्ल्यूडी ने दिया नोटिस,मचा हड़कंप, नोटिस सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर सीओ को पीडब्ल्यूडी ने अनाधिकृत से सरकारी आवास में रहनें पर 15 जनवरी तक खाली करनें का नोटिस भेजा है,जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पत्र से हड़कंप मचा हुआ है। यह मामला अवैध वसूली करते लेखपाल के सहायक के वीडियो वायरल होनें से जोड़कर देखा जा रहा है।

जानकारी के अनुसार पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता ने गढ़ सीओ आशुतोष शिवम् को भेजें नोटिस में कहा कि आपके द्वारा बिना आवास आंवटन के गढ़मुक्तेश्वर स्थित कॉलोनी में टाइप-3 आवासीय भवन में अनाधिकृत रूप से निवास कर रहे है। जो नियम विरुद्ध है।

अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि यह आवास आप दिनांक 15-01-2024 तक खाली कर लिखित रूप में अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का कष्ट करें। उक्त अवधि के लिए बिजली, पानी अन्य बिलो के लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे एवं अन्यथा की स्थिति में नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

पीडब्ल्यूडी का नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल होनें से हड़कंप मच गया। हांलांकि कोई भी अधिकारी इस बार बोलनें से परेज कर रहा हैं।

Exit mobile version