अनमोल त्यागी पर 25 हजार का ईनाम घोषित

अनमोल त्यागी पर 25 हजार का ईनाम घोषित

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में लूट में फरार चल रहे अनमोल त्यागी पर पुलिस ने 25 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है।

सीओ स्तुति सिंह ने बताया कि
थाना बहादुरगढ़ पर दर्ज लूटकांड में व फरार चल रहे एक शातिर अपराधी अनमोल त्यागी उर्फ अमृत पुत्र प्रमोद त्यागी निवासी दयाल मार्केट मौ० पट्टी हरनाम सिंह कस्बा व थाना स्याना की गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रुपए का पुरस्कार घोषित किया गया है।

उन्होंने आमजन से अपील की जाती है कि यदि इस अपराधी के सम्बन्ध में किसी को कोई जानकारी प्राप्त होती है अथवा किसी स्थान पर दिखाई देता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को (जिला नियंत्रण कक्ष हापुड़ – 9454405126, यूपी 112-9044254829 एवं थाना प्रभारी

बहादुरगढ़ – 9454403408) पर दें। सूचना देने वाले का नाम व पता गोपनीय रखा जायेगा।

Exit mobile version