अजय भट्ट को केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बननें पर हापुड़ के युवा भाजपाईयों व व्यापारियों ने दी शुभकामनाएं


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
सांसद अजय भट्ट को केन्द्रीय रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बननें पर हापुड़ के युवा व्यापारियों ने मिठाई खिलाकर व फूलमालाएं पहनाकर शुभकामनाएं दी।

भाजपा विदेश संपर्क विभाग हापुड़ के जिला संयोजक, प०उ०प्र० संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री मनीष गर्ग (नीटू) और भाजपा (व्यापार प्रकोष्ठ) जिला सह-संयोजक तथा किराना मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल (पंसारी)
देश के प्रधानमंत्री मोदी के मंत्रीमंडल में नैनीताल-उधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट को रक्षा व पर्यटन राज्यमंत्री बनने की बधाई देने दिल्ली पहुँचे।
मनीष गर्ग (नीटू) ने मंत्री अजय भट्ट को पुष्प गुच्छ देकर बधाई दी, और मनीष कंसल (मक्खन) एवं किराना कमेटी के प्रधान विपिन अग्रवाल (पंसारी) ने मिठाई खिला कर बधाई दी।
इस मौके पर आशुतोष सिंघल, राजेश गर्ग, सचिन अग्रवाल, विकास जैन आदि ने भी फूल भेट कर बधाई दी।

Exit mobile version