अंबेडकरनगर : दोस्तों के साथ नहाने गए इंजीनियरिंग के दो छात्र नदी में डूबे
कलवार टांडा पुल के पास सरयू में सोमवार शाम नहाने के दौरान पैर फिसलने से इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र नदी में डूब गए। इससे मौके पर अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की सूचना पर पहुंचे गोताखोरों ने डूबे छात्रों की काफी देर तक तलाश की, लेकिन देर शाम तक सफलता नहीं मिल सकी।
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज अकबरपुर में इंजीनियरिंग की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे दिवांशु सिंह (23) पुत्र ऋषिपाल सिंह निवासी हापुड़ व लखनऊ निवासी तरमेश शिवम (22) पुत्र रामबाबू सोनकर अपने चार अन्य दोस्तों के साथ सोमवार स्रद्ध शाम टांडा कलवारी पुल के निकट सरयू नदी में नहाने गए थे। बताया जाता है कि कुछ देर इधर-उधर घूमने के बाद वे पुल के निकट ही नदी में नहाने लगे। बताया जाता है कि इसी बीच दिवांशु व तरमेश का पैर फिसल गया और वे नदी में डूबने लगे। चीख पुकार न सिर्फ चारों दोस्तों, बल्कि आसपास मौजूद अन्य लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। देखते ही देखते दोनों छात्र नदी की गहराई में समा गए।
घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के नागरिकों की मौके पर भीड़ जुट गई। इस बीच जानकारी होते ही एसओ अलीगंज यशवंत यादव टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। कुछ ही देर में एसडीएम अभिषेक पाठी, सीओ संतोष कुमार भी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। छात्रों की तलाश के लिए गोताखोरों को बुलाया गया। गोताखोरों ने दोनों की तलाश शुरू कर दी। काफी तलाश के बाद भी देर शाम तक दोनों का कुछ पता नहीं चल सका था। इस बीच अंधेरा हो जाने के चलते तलाशी का कार्य रोक देना पड़ा। एसडीएम अभिषेक पाठक ने बताया कि अंधेरा होने के चलते तलाशी का कार्य रोक दिया गया। मंगलवार को फिर से तलाशी का कार्य प्रारंभ किया जाएगा। दोनों छात्रों के परिवारीजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
7 Comments